साइबर थाना कुमाउं ने किया नाइजीरियाई गिरोह का पर्दाफाश, एक नागरिक पकड़ा दूसरा की देश छोड़ने की कोशिश

उत्तराखंड में एसटीएफ द्बारा साइबर जुर्म के खिलाफ जंग जारी है। पिछले महीने देहरादून में हुए फर्जी  काॅल सेंटरों के उजागर होने के बाद इस बार एसटीएफ के हत्थे नाइजीरियाई साइबर ठगी का गिरोह हत्थे चढ़ा है। यह गिरोह कुमाऊँ से चलाया जाता था।

 एसटीएफ द्वारा मीडिया को दिए खबर के मुताबिक साइबर थाना कुमाउं ने लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले नाइजीरियाई गिरोह का भंडाफोड़ किया।   

दिल्ली से गिरफ्तार एक नाइजीरियाई नागरिक;  8 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 7 सिम कार्ड, 4 वाईफाई डोंगल, 1 कार्ड रीडर, 2 पासपोर्ट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बरामद किया है।   

स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड के एसएसपी अजय सिंह का कहना है, 'गिरोह के एक और सदस्य के देश छोड़कर फरार होने की संभावना है, इसलिए दूतावास से संपर्क किया जा रहा है। 


उत्तराखंड की इसी तरह हर खबर पाने के लिए हमारे साथ जुड़े, साथ ही हमारे फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज से जुड़ें। वहीं उत्तराखंड की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी अन्य   वेबसाइट wegarhwali.com और uttarakhandheaven.in




और नया पुराने

Technology