उत्तराखंड के बुग्यालों में फैली खूबसूरती देखकर दिल करेगा ले चलो, आप भी देखें तस्वीर

उत्तराखंड में यूं तो बरसात में लैंड स्लाइड और बोल्डरों का खतरा रहता है मगर जैसे ही बरसात की बौछारें हल्की होती हैं तो वो तबाही के अलावा खूबसूरत नजारे भी छोड़ जाती है।

 ये तस्वीरें इन दिनों उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में  फैले बुग्यालों की हैं। जिनकी सुंदरता देख कर मन इन्हीं मखमली हरीघास और खूबसूरत नजारे को आँखों में सदियों तक समेटने का मन करेगा। ऊपर दिखाई तस्वीर तुंगनाथ चोपता की है जहाँ प्रकृति अपने सबसे खूबसूरत रंगों की झलक दिखा रही है। 
ये तस्वीर उत्तरकाशी में मौजूद एक कम चर्चित हेरोंटा बुग्याल की है। यहाँ लोगों का जाना कम होता है मगर भविष्य में ग्रामीण पर्यटन की अपार संभवनाएं हैं। 
खबर पढ़े - महज राखी के दिन खुलता है यह अद्भुत मंदिर 


ये तस्वीर उत्तरकाशी में ही मौजूद दयारा बुग्याल की है जहाँ कुछ दिनों बाद सुप्रसिद्ध बटर फेस्टीवल का आयोजन होना है। दयारा बुग्याल अपने आप में प्रकृति के विभिन्न रंगों को सजा के रखा है। 

ये तस्वीर मदमहेश्वर की है जहाँ की रंगीन छटा हमेशा से ही प्रकृति प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। 

ये तस्वीर बेदनी बुग्याल की है जहाँ उच्च हिमालय के सीधे दर्शन हो रहे हैं। ये बुग्याल स्वर्ग सा खूबसूरत है।  उत्तराखंड में बुग्यालों की अगर बात करें उत्तराखंड का चमोली जिला सबसे समृद्ध है। यहाँ बहुत ही खूबसूरत बुग्याल देखने को मिलते हैं। 



उत्तराखंड की इसी तरह हर खबर पाने के लिए हमारे साथ जुड़े, साथ ही हमारे फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज से जुड़ें। 


और नया पुराने

Technology