जाते-जाते ये क्या कह गए UKSSSC के पूर्व चेयरमैन एस. राजू देखिए वीडियो

उत्तराखंड UKSSSC के पूर्व चेयरमैन एस राजू ने शुक्रवार अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे का कारण उन्होंने वीडिओ भर्ती परीक्षा में हुई धांधली के उजागर होने पर नैतिक आधार बताया। हालांकि एस. राजू ने पद से इस्तीफा तो दे दिया। मगर एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कई खुलासे भी किए। देखें वीडियो।

उन्होंने बताया कि भर्ती परीक्षा में धांधली का उन्हें पहले से पता था। लेकिन बिना सबूतों के वे इसे तूल नहीं देना चाहते थे। लेकिन अब जब एसटीएफ मामले की जाँच कर रही है तो मुझे उम्मीद है इन लोगों को अंदर करे ताकि अगले तीन चार साल के लिए नकल ना हो। उन्होंने आगे कहा कि नकल खो खत्म नहीं किया जा सकता ये, एक समान्य बात है पूरे भारत में नकल माफिया है। रेलवे में इसके कारण 10 - 12 पेपर रद्द करने पड़े। 

आगे चलकर वे बताते हैं कि मुझे एसटीएफ से संकेत मिल रहा है कि जाँच के आगे बढ़ने पर आयोग का एडमिनस्ट्रेटिव ध्वसत हो सकता है। अगर हमारी इसमें संलिप्तता होती तो मैं चाहता तो इस मामले को रफा दफा करने के लिए एग्जाम को कैंसिल कर सकता था जिससे ये मामला वही खत्म हो जाता। लेकिन इस कारण बिना जाँच के नकल माफिया भी बच जाते और मैं भी बच जाता कि मैं साफ सुथरा हूँ।  लेकिन मन बना लिया है कि नौकरी चला जाए कोई बात नहीं मगर इन माफिया को पकड़ना चाहिए। देखिए वीडियो। 




उत्तराखंड की इसी तरह हर खबर पाने के लिए हमारे साथ जुड़े, साथ ही हमारे फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज से जुड़ें। वहीं उत्तराखंड की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी अन्य   वेबसाइट wegarhwali.com और uttarakhandheaven.in



और नया पुराने

Technology