उत्तराखंड के ब्रिटिश उपनिवेशवाद की कहानी लेकर आ रहा है "गदेरा", इस दिन होगी रिलीज


कुमाऊँ-गढ़वाल के इतिहास से जुड़ी फिल्म गदेरा (Gadera)

उत्तराखंड के ब्रिटिश उपनिवेशवाद की कहानी से प्रेरित कुमाऊँ-गढ़वाल के इतिहास से जुड़ी फिल्म गदेरा (Gadera) की संभावित रिलीज डेट 31 अक्टूबर बताई जा रही है। हालांकि अभी तक निर्माताओं ने फिल्म के अधिकारिक रिलीज डेट की पुष्टि नहीं की है। गदेरा (Gadera) फिल्म को योगेश वत्स निर्देशित कर रहे हैं। जिसमें फिल्मी कलाकारों के साथ कई उत्तराखंड के स्थानीय कलाकार भी अभिनय कर रहे हैं।

गदेरा (Gadera) फिल्म की पटकथा 

गदेरा (Gadera)  फिल्म में अंग्रेजों और उत्तराखंड के रहवासियों के बीच जल, जंगल, जमीन के दोहन व गढ़वाल और कुमाऊं में हुए ब्रिटिशर्स के बीच संघर्ष को दर्शाया गया है। इस फिल्म के जरिए पहली बार यह कोशिश की गई है कि उपनिवेशकाल में उत्तराखंड जैसे छोटे पहाड़ी राज्य की कहानी भी पूरे भारत को पता चले। वहीं यह फिल्म गोरखाकाल के इतिहास को भी प्रदर्शित करती है। 

गदेरा (Gadera)  फिल्म की कास्ट 

चूंकि फिल्म द्विभाषी (अंग्रेजी और हिंदी) है और ब्रिटिश औपनिवेशिक काल की घटनाओं को दर्शाती है, कई कलाकार भारत के बाहर से हैं। गदेरा में एडवर्ड क्रिस्टेल, एंड्रयू जॉनसन, मिशा, कैटरीना मोरिस, लियोनिद प्लॉटकिन, राजेश आर्य, स्नेह लता रावत, मानवी नौटियाल, जीवन कैमोइरानो, गौरव ममगैन, मयंक नौटियाल और रैंडी गेटी ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाई हैं।


उत्तराखंड की इसी तरह हर खबर पाने के लिए हमारे साथ जुड़े, साथ ही हमारे फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज से जुड़ें। वहीं उत्तराखंड की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी अन्य   वेबसाइट wegarhwali.com और uttarakhandheaven.in


और नया पुराने

Technology