UKSSSC के चेयरमैन एस. राजू ने दिया इस्तीफा, विडिओ भर्ती घोटाले के उजागर होने के बाद नैतिकता के तौर पर लिया फैसला



उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग के चेयरमैन एस राजू ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि भर्ती परीक्षाओं में धांधली के उजागर होने के बाद नैतिकता के आधार पर एस राजू ने ये इस्तीफा दिया है। 

2016 से एस राजू अधिनस्थ चयन आयोग के चेयरमैन पद पर विद्यमान थे। उत्तराखण्ड वीडिओ में एसटीएफ की धर पकड़ के बीच एस राजू का ये इस्तीफा सामने आया है। गौरतलब है लोगों द्वारा आयोग पर भी सवालीय निशान लगाए जा रहे थे। वहीं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा भी आयोग को भंग करने की बात भी कही गयी थी। 

आपको बता दें कि विगत 4 और 5 दिसंबर 2021 को आयोग द्वारा ग्रैजुएट लेवल की 916 पदों पर कराई गई परीक्षा में पेपर लीक का मामला पहली दफा उत्तराखंड में सामने आया था जिसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस मामले पर मुकदमा दर्ज करके एसटीएफ इस मामले की जांच कर रही है।

उत्तराखंड की इसी तरह हर खबर पाने के लिए हमारे साथ जुड़े, साथ ही हमारे फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज से जुड़ें। वहीं उत्तराखंड की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी अन्य   वेबसाइट wegarhwali.com और uttarakhandheaven.in


और नया पुराने

Technology