एक तो नौकरी कम, दूसरा चोरी और घपले की सीमा पार, आखिर क्या करेगा पढ़ा लिखा बेरोजगार ? - UKSSSC घोटाल

UKSSSC घोटाला uttarakhand trending



एसटीएफ ने जबसे अधीनस्थ चयन आयोग के VDO/BPDO पेपर में घपले की परतें खोली हैं तबसे हर एक दिन बिना मेहनत के ही मलाई चाटने वालों से पर्दा उठ रहा है। पहले तो तार चयन आयोग की ही आउट सोर्सिंग कंपनी से जुड़े, फिर कोचिंग सेंटर का नाम आया उसके बाद आयोग के ही कर्मचारीयों का नाम उससे जुड़ा और अब तीतर विद्यार्थियों के नाम उजागर होने लगे हैं। खबर के मुताबिक UKSSSC घोटाला में जो भी छात्र शामिल थे एसटीएफ कुछ ही दिनों में उन सबके नाम सामने लाने वाली है। 


बताया जा रहा है UKSSSC घोटाला में पुलिस के रडार में कई बड़े खिलाडी भी हाथ लगे हैं। इस जाँच से खुल रहे तथ्यों की बात करे तो काशीपुर के कई छात्र पुलिस के हत्थे चढ़े हैं जिन्होंने शॉर्टकट मार कर परीक्षा पास की। वहीं गढ़वाल के छात्रों का भी इस धांधली में नाम निकल कर सामने आ रहा है। एसटीएफ ने फिलहाल तो इन नामों को सार्वजनिक नहीं किया है। मगर पुलिस के मुताबिक इस मामले में लाखों नंबर रडार में हैं जिन को खंगाला जा रहा है। 


वहीं रामनगर के एक रिजॉर्ट से एक रजिस्टर भी बरमाद किया गया है। बताया जा रहा है कि इस रजिस्टर में कई छात्रों के नाम मिलने की आशंका है। एसटीएफ के मुताबिक ये वही रिजॉर्ट था जहाँ छात्रों को इकट्ठा करके पेपर सॉल्व कराया गया। इस मामले में सबसे बड़ी गाज उधम सिंह नगर जिले पर गिरने वाली है। सूत्रों के मुताबिक इस जिले के कई छात्र इन बिचौलियों के सम्पर्क में थे। 

खबर पढ़ें -  "हे ला बाबा भैरव जागर" से अमित सागर जल्द मचाएंगे धूम
उत्तराखंड की इसी तरह हर खबर पाने के लिए हमारे साथ जुड़े, साथ ही हमारे फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज से जुड़ें।  वहीं उत्तराखंड की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी अन्य वेबसाइट wegarhwali.com और uttarakhandheaven.in


और नया पुराने

Technology