जहाँ हुई पेपर की पैकजिंग वहाँ सीसीटीवी फुटेज ही नहीं, आयोग के जवाब से गहराया शक

UKSSSC भर्ती परीक्षा धांधली की जाँच कर रही एसटीएफ को आए दिन नए-नए साक्ष्य बरामद हो रहे हैं जिसके कारण भर्ती परीक्षाओं में बंदर बाँट का यह खेल और गहराता जा रहा है। मामले की जाँच कर रही एसटीएफ ने जब आयोग के पेपर प्रिंटिंग और पैकजिंग की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो हैरान रह गयी। लाखों बच्चों के भविष्य को जाँचने वाले इस पेपर की सीसीटीवी फुटेज ही गायब थी। एसटीएफ ने इस मामले में जब रिटायर्ड  परीक्षा नियंत्रक नारायण सिंह डांगी से पूछताछ की तो उनके द्वारा दिए उत्तर से एसटीएफ संतुष्ट नहीं हुई। 

आपको बता दें जैसे-जैसे आरोपियों से पूछताछ और जाँच का सिलसिला आगे बड़ रहा है। इस मामले में कई नेताओं और आयोग के अधिकारियों के हाथ की भी खबर सामने आ रही है। यही कारण है उत्तराखंड बेरोजगार संघ इस मामले की सीबीआई जाँच की माँग कर रही है। अभी तक एसटीएफ ये कह तो रही है कि इस मामले के तार बहुत ऊंचे स्तर तक जुड़े हैं मगर अभी तक किसी भी बड़े अधिकारी को हिरासत में नहीं लिया गया है। 


उत्तराखंड की इसी तरह हर खबर पाने के लिए हमारे साथ जुड़े, साथ ही हमारे फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज से जुड़ें। वहीं उत्तराखंड की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी अन्य   वेबसाइट wegarhwali.com और uttarakhandheaven.in
और नया पुराने

Technology